छठ पूजा मे छठ व्रतियों को स्वच्छ घाट एवम मार्ग उपलब्ध करने की श्रृखला मे आज Bring Back Indian Culture Foundation के द्वारा बिरसा नगर ज़ोन -9 के सम्पर्क मार्ग को सदस्यों द्वारा श्रमदान कर साफ किया गया |
छठ पूजा मे छठ व्रतियों को स्वच्छ घाट उपलब्ध करने की श्रृखला मे आज Bring Back Indian Culture Foundation के द्वारा हूरलुंग घाट के सम्पर्क मार्ग को जेसीबी द्वारा बराबर करने के उपरांत , सदस्यों द्वारा श्रमदान कर घाट के आस पास की साफ सफाई की गई | छठ पूजा के दिन शाम के समय पूरे घाट पर रोशनी की उपलब्धता को सुनिशित की जायेगी एवम सुबह व्रतियों के लिए शुद्ध चाय व पानी की व्यस्था कराई जायेगी!
आप सभी छठ व्रतियों एवम सभी शहरवासियों का हूरलुंग छठ घाट पर हार्दिक स्वागत है