आज Bring Back Indian Culture Foundation द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत #FLN की जांच के लिए लालटांड और उसके आसपास के 107 बच्चों को बुलाया गया , लगभग 73 बच्चे जो आसपास के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे है, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी निपुणता (FLN) में पास पाया गयाl
शेष 34 बच्चे (23 बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे)जो गाइड लाइन से नीचे हैं, उन्हें अपने Remadial स्कूल #Onetara School में बुलाकर निपुणता हासिल करने में मदद की जाएगी।
आज उपस्थित बच्चों के बीच संस्था के सदस्यों द्वारा सह संस्थापिका श्रीमती पम्मी राय जी की उपस्थिति में पाठ्य एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया l